आसान नहीं रही Ramya Krishnan की लाइफ, 'शिवगामी' ने देखें कई उतार-चढ़ाव

एक्ट्रेस का बर्थडे

15 सितंबर को राम्या कृष्णन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। फैंस अभी से 'शिवगामी' को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 

हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

राम्या कृष्णन ने हमेशा ही अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। 

बॉलीवुड में भी काम 

तमिल और तेलुगू की टॉप एक्ट्रेस राम्या ने हिंदी सिनेमा में भी अपना जलवा दिखाया है और बॉलीवुड में भी काम किया है। 

डायरेक्टर से प्यार

राम्या को एक डायरेक्टर से प्यार हो गया था और वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। 

'शिवगामी' के नाम से मशहूर

राम्या ने 2015 में 'बाहुबली' में 'शिवगामी' का रोल अदा किया था। उनका ये किरदार बेहद मशहूर है।

डायरेक्टर कृष्णा वामसी 

साल 2005 में राम्या ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर कृष्णा वामसी से शादी कर ली थी।