अयोध्या का दशरथ महल, जहां रामलला जन्मे और पले-बढ़ेअयोध्या का दशरथ महल, जहां रामलला जन्मे और पले-बढ़ेKhushbu Goyalपूरे देश में राम मंदिर अयोध्या की धूम मची हे, लेकिन क्या आपने अयोध्या में दशरथ महल देखा है, जहां रामलला पैदा हुए और पले-बढ़े।बाल्यकाल बितायाराजा दशरथ के महल में आपको 3 दरवाजे पार करके जाना होगा। तीसरा दरवाजा पार करते ही महल का प्रांगन है, जहां रमलला खेलते थे।एंट्री के 3 दरवाजेअयोध्या का दशरथ महल आज एक पवित्र मंदिर है, जहां भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और भारत की प्रतिमाएं स्थापित हैं।चारों भाइयों की प्रतिमाएंमहल में राजा दशरथ, कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा की मूर्तियां भी हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से जो यहां आता, उसकी मनोकामनाएं पूरी होतीं। मनोकामनाएं होतीं पूरीमान्यताओं के अनुसार, राजा दशरथ ने त्रेता युग में इस महल को बनवाया था। यह हनुमान गढ़ी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। राजा दशरथ ने बनवायाश्रावण मेला, चैत रामनवमी, कार्तिक मेला, दीपावली, राम विवाह हर साल अयोध्या के इस दशरथ महल में बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं।कई त्योहार मनाए जाते