8 तस्वीरों में देखें अंदर से शाही Ram Mandir के खूबसूरत नजारे

Khushbu Goyal

राम मंदिर अयोध्या अंदर से काफी खूबसूरत और शाही महल जैसा है। यकीन नहीं होता तो देखें तस्वीरें..

खूबसूरत और शाही

गजब की नक्काशी, गोलाकार छत, खूबसूरत डिजाइन, लंबा गलियारा, देखकर ही भव्यता और विशालता का अंदाजा हो जाएगा।

शानदार नक्काशी

राम मंदिर की नींव करीब 15 फीट गहरी है। इसे बनाने में न लोहे का इस्तेमाल हुआ और न ही स्टील का काम हुआ है। 

न लोहा न स्टील

राम मंदिर भूकंपरोधी है। 6.5 की तीव्रता वाला भूकंप भी इसे हिला नहीं पाएगा। 1000 सालों से भी ज्‍यादा समय तक सुरक्षित रहेगा।

भूकंपरोधी

अयोध्या के राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगाए गए हैं। इनमें से 14 सोने के दरवाजे अकेले गर्भगृह में लगाए गए हैं।

मंदिर में 46 दरवाजे

राम मंदिर की छतों और दीवारों पर हैदराबाद के कारीगरों ने नक्काशी की है। दरवाजे महाराष्ट्र की सागौन लकड़ी से बने हैं।

हैदराबाद के कारीगर

राम मंदिर के नृत्य मंडप में देवी देवताओं की मूर्तियां, रामायण की चौपाइयां पत्थरों पर बहुत सुंदरता से उकेरी गई हैं।

दीवारों पर चौपाइयां