कुछ ऐसे दिखते हैं रामानंद सागर की ‘रामायण’ के ये किरदार

टीवी के इतिहास का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘रामायण’ से जुड़े हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आखिर सालों के बाद ये किरदार कैसे दिखते हैं।  आइए हम बताते हैं...

दिलों में खास जगह

‘रामायण’ में श्रीराम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल की छवि आम जनमानस में साक्षात भगवान राम की बनी हुई है। एक्टिंग से दूर गोविल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

राम-अरुण गोविल

‘रामायण’ में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका अब कुछ ऐसी नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं।

सीता- दीपिका चिखलिया

‘रामायण’ में लक्ष्मण बने सुनील आज भी काफी फिट और हैंडसम नजर आते हैं। एक्टिंग के क्षेत्र में वे आज भी एक्टिव हैं।

लक्ष्मण- सुनील लहरी

रामानंद सागर के इस सीरियल में रावण का रोल प्ले कर अरविंद त्रिवेदी ने एक अलग ही पहचान बनाई थी। हालांकि अक्टूबर 2021 में उनका निधन हो गया।

रावण- अरविंद त्रिवेदी

राम के बेटे कुश का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी इस सीरियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट थे। वे कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

कुश- स्वप्निल जोशी

‘रामायण’ सीरियल में श्रीराम के छोटे भाई शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले समीर राजदा इतने सालों बाद कुछ ऐसे नजर आते हैं। फिल्म और टीवी की दुनिया से अब उन्होंने दूरी बना ली है।

शत्रुघ्न- समीर राजदा