देखें रात में कैसा लगता है अयोध्या का राम मंदिरदेखें रात में कैसा लगता है अयोध्या का राम मंदिरश्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माणाधीन राम मंदिर की रात्रिकालीन तस्वीरें जारी की हैं। आइए देखते हैं तस्वीरें.रात की तस्वीरेंरात की तस्वीरेंजन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के विराजमान होने के पहले कुबेर टीला पर पक्षीराज जटायु की प्रतिमा को लगाया गया है।पक्षीराज जटायुपक्षीराज जटायुरात के समय आकर्षक लाइटिंग से जटायु की प्रतिमा जीवंत लग रही है।आकर्षक लाइटिंग आकर्षक लाइटिंग बता दें, जटायु की यह कांस्य प्रतिमा नोएडा में बनाई गई है। यह 20 फीट लंबी और 18 फीट ऊंची है।नोएडा में बनी है प्रतिमानोएडा में बनी है प्रतिमाइस तस्वीर में राम मंदिर के अंदर का दृश्य है जो रंग-बिरंगी रोशनी से बड़ा ही मनमोहक लग रहा है।मनमोहक दृश्यमनमोहक दृश्यइस तस्वीर में मंदिर की छत पर बनी कलाकृतियों को स्पष्ट देखा जा सकता है।कलाकृतियांकलाकृतियांइस तस्वीरों में राम मंदिर का निर्माण कार्य होता दिख रहा है। बता दें कि राम मंदिर का निर्माण दिन और रात हो रहा है।निर्माण कार्यनिर्माण कार्य