रामलला का भव्य सूर्य तिलक, 500 साल बाद अयोध्या में दिव्य नजारा

Ashutosh Ojha

भव्य सूर्य तिलक

500 साल बाद रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में विराजमान रामलला का भव्य सूर्य तिलक  दर्शन हुआ। 

अलौकिक दृश्य 

दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं, जिसने अयोध्या में एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया।

लाखों भक्तों का सैलाब

इस दिव्य क्षण का साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त अयोध्या पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन से लेकर राम जन्म भूमि तक भक्तों की कतारें लगी रहीं।

लाइव टेलीकास्ट

100 LED स्क्रीन पर इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण किया गया, जिससे देशभर के श्रद्धालुओं ने भी इस अलौकिक क्षण का आनंद लिया।

पहला सूर्य तिलक

यह पहली बार हुआ जब रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक दर्शन हुआ। 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं, जिसने भक्तों को अत्यंत भावविभोर कर दिया।

1.20 करोड़ का अष्टधातु सिस्टम

बता दें, इसके लिए बेंगलुरु की एक कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइपों का उपयोग करके यह अद्भुत सिस्टम तैयार किया। 1.20 करोड़ रुपये की लागत वाला यह सिस्टम कंपनी द्वारा मंदिर को दान में दिया गया है।

अयोध्या में खुशियां

रामलला के सूर्य तिलक दर्शन ने अयोध्या में खुशियों का माहौल बना दिया। भक्तों ने इस पवित्र क्षण का जश्न मनाया और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पैसों की होगी बारिश, बस रोज  करें ये 7 जरूरी काम