Ram Lalla ने पहने कौन-कौन से गहने, देखें तस्वीरें

Khushbu Goyal

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इससे पहले उनका श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें कई गहने पहनाए गए।

प्राण प्रतिष्ठा

रामलला को पीतांबर वस्त्र पहनाए गए हैं। सोने के आभूषण पहनाकर श्रृंगार किया गया। हाथों में कोदंड और तीर कमान है। 

पीतांबर वस्त्र

रामलला को कानों में सोने के कुंडल, हाथों-पैरों में सोने के कड़े पहनाए गए हैं। गले में रत्न जड़ित सोने का हार पहनाया है।

कुंडल और कड़े

रामलला को नवरत्न जड़ित सोने का मुकुट पहनाया गया है। माथे पर चांदी का तिलक, कमर में सोने की कमरधनी बांधी गई है।

कमरधनी-मुकुट

रामलला को रत्न-मणियों की माला पहनाई गई है। पेट पर त्रिवली है और चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश चिह्न सुशोभित हैं।

रत्नों की माला