रक्षा बंधन के बाद राखी का क्या करें, जानें कहां उतारकर रखना है सही
पंचांग के अनुसार, इस बार भद्रा होने के वजह से रक्षा बंधन का त्योहार दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि भाइयों को राखी कैसे उतानी चाहिए।
Image Credit : Google
इस बार दो दिन है रक्षा बंधन
राखी बहन द्वारा भाई की कलाई पर बांधा गया रक्षा सूत्र होता है। मान्यता है कि राखी से भाई की हर स्थिति में रक्षा होती है।
Image Credit : Google
रक्षा करती है राखी
संभालकर रखें राखी
रक्षा बंधन पर कई बार भाई थोड़ी देर बाद ही उसे उतारकर कहीं भी रख देते हैं। ऐसे में ज्योतिषीयों का कहना है कि राखी को कभी भी इधर-अधर न रखें, बल्कि संभालकर रखें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी का त्योहार बीत जाने के बाद इसे संभालकर लाल कपड़े में रख सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति अपनी कीमती चीजें जहां रखता है उस जगह राखी को भी रख सकता है।
Image Credit : Google
कैसे रखें राखी
हर साल की राखी को संभालकर रख लें और अगले साल बहन के नई राखी बांध देने पर पुरानी राखी को गंगा या फिर किसी भी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। इससे भाई बहन का अटूट रिश्ता मजबूत बना रहेगा और प्यार बढ़ेगा।
Image Credit : Google
पुरानी राखी का क्या करें
रक्षाबंधन से पहले क्या करें
रक्षा सूत्र बांधते वक्त भाई को जमीन पर बैठाएं। भाई को किसी शुद्धा आसन या पीढ़े पर बैठाएं। इसके बाद उनसे सिर पर कोई रुमाल या साफ कपड़ा रखें, फिर राखी बांधें।
टूटी हुई राखी का क्या करें
धार्मिक मान्यता है कि कभी भी टूटी हुई राखी को घर में नहीं रखना चाहिए। इसके लिए खंडित राखी को पेड़ के नीचे या नदी में सिक्के के साथ प्रवाहित कर दें। मान्यता है ऐसा करना शुभ साबित होता है।
राखी टूट जाए तो क्या करें
रक्षा बंधन की राखी अगर कलाई से उतारते वक्त टूट जाए तो उसे एक रुपये के सिक्के के साथ किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए। या फिर किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।