भाई को इस दिशा में बैठाकर कभी न बांधें राखी, जीवन भर रहता है दुर्भाग्य का साया

रक्षा बंधन का त्योहार इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन की परंपरा के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रखा का वजन लेती हैं।

Image Credit : Google

कब है रक्षा बंधन

हालांकि रक्षा बंधन पर वास्तु शास्त्र की बारीकियों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि ऐसा नहीं करने पर रक्षा बंधन मनाने का कोई मतबल नहीं रह जाता है।

Image Credit : Google

वास्तु नियम

सही दिशा

वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, रक्षा बंधन के दिन भाई को कभी भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठाकर राखी नहीं बांधनी चाहिए। दरअसल इस दिशा में बैठकर राखी बंधनवाने से बहन और भाई दोनों की उम्र कम होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते वक्त बहन और भाई दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बहन का चेहरा दक्षिण दिशा की ओर ना रहे। राखी बांधते वक्त भाई को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना शुभ है।

Image Credit : Google

दक्षिण दिशा में ना बांधें राखी

बहने भाई की कलाई पर ऐसी राखी ना बांधें जिसमें काले रंग के धागे का इस्तेमाल किया गया हो। या फिर राखी खंडित, अशुभ चिह्नों वाली और प्लास्टिक की ना हो। 

Image Credit : Google

इस रंग की ना हो राखी

रक्षाबंधन से पहले क्या करें

रक्षा सूत्र बांधते वक्त भाई को जमीन पर बैठाएं। भाई को किसी शुद्धा आसन या पीढ़े पर बैठाएं। इसके बाद उनसे सिर पर कोई रुमाल या साफ कपड़ा रखें, फिर राखी बांधें।

ऐसी राखी होती है शुभ

रक्षा सूत्र बांधते वक्त भाई को जमीन पर बैठाएं। भाई को किसी शुद्धा आसन या पीढ़े पर बैठाएं। इसके बाद उनसे सिर पर कोई रुमाल या साफ कपड़ा रखें, फिर राखी बांधें।

मंत्र

भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त बहनों को 'येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:' इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। राखी बांधने के लिए यह मंत्र बेहद शुभ है।