बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्नाबॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्नासत्तर के दशक में राजेश खन्ना पहले ऐसे अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में छा गए जिन्हें फैंस ने ‘सुपर स्टार’ की उपाधि दी। सुपर स्टारसुपर स्टारजतिन खन्ना उर्फ राजेश खन्ना का जन्म पंजाब के अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को हुआ था।पंजाब में जन्मपंजाब में जन्मबचपन के दिनों से ही राजेश खन्ना का रुझान फिल्मों में था और वह एक्टर बनना चाहते थे।फिल्मों में रुझानफिल्मों में रुझानउन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1966 में चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी।करियर की शुरुआतकरियर की शुरुआतसाल 1969 में आई फिल्म ‘आराधना’ की कामयाबी के बाद राजेश खन्ना की छवि रोमांटिक हीरो के रूप में बन गयी। रोमांटिक हीरोरोमांटिक हीरो1969 से 1976 के सुनहरे दौर में राजेश खन्ना ने जिन मूवीज में काम किया उनमें ज्यादातर सुपरहिट रहीं।सुपरहिट मूवीजसुपरहिट मूवीजरोमांस के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह गये। दुनिया को अलविदादुनिया को अलविदाराजेश खन्ना ने अपने चार दशक लंबे सिने करियर में लगभग 125 फिल्मों में अभिनय किया।125 फिल्में कीं125 फिल्में कीं