राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। आज शाम तक घोषणा हो सकती है। लेकिन सीएम की रेस में जिन नामों को लेकर चर्चा है, आइए जानते हैं उनके बारे में...
दो बार प्रदेश की सीएम रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया तीसरी बार के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
अलवर के सांसद रहे बाबा बालकनाथ ने विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट से जीत दर्ज की है। सीएम की रेस में उनका भी नाम आ रहा है।
गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की सियासत के तेजी से चमकते सितारे हैं। शेखावत ने 2019 के लोकसभा में जोधपुर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया है। वह भी रेस में हैं।
अश्विनी वैष्णव ने केंद्र में कैबिनेट मंत्री होने के नाते अपने काम से शीर्ष नेतृत्व को प्रभावित किया है। उनके भी सीएम बनने की उम्मीद है।
जयपुर की विद्याधर नगर सीट दीया कुमारी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है। सीएम के लिए दीया की किस्मत का ताला खुल सकता है।
पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहीं अनिता भदेल का नाम भी चौंका सकता है। वह अजमेर दक्षिण सीट से निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंची हैं।