राजस्थान में BJP की जीत में ‘मोदी की गारंटी’ जहां अहम फैक्टर रहा, वहीं कांग्रेस की कई गलतियां भी BJP के लिए संजीवनी साबित हुईं। आइए जानते हैं BJP की जीत के फैक्टर्स...
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेदों का कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है और BJP ने इसी का भरपूर फायदा उठाया।
भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम से जारी घोषणा पत्र में पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिए जाने के वादे ने बूस्टर का काम किया।
BJP ने सीएम पद के लिए कोई ‘फेस’ डिक्लेयर नहीं किया था। सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ा गया और ‘मोदी की गारंटी’ जैसे नारों ने जीत की पटकथा लिख दी।
BJP ने 7 सांसदों राज्यवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, देवजी पटेल, भागीरथ चौधरी, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा को टिकट दिया। इनकी लोकप्रियता का भी फायदा मिला।