आमने-सामने परिवार  किसकी जीत किसकी हार ?

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। आइए जानते हैं...

आमने-सामने परिवार

आमने-सामने परिवार

दांतारामगढ़ सीट मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह यहां कांग्रेस के टिकट पर हैं, उनकी पत्नी रीता बेनीवाल जेजेपी के टिकट पर मैदान में हैं।

पति-पत्नी

पति-पत्नी

अलवर ग्रामीण सीट पर पिता जयराम जाटव (भाजपा) के सामने पुत्री मीना कुमारी (निर्दलीय) मैदान में हैं। 

पिता-पुत्री

पिता-पुत्री

झुंझुनू जिले की खेतड़ी सीट पर धर्मपाल गुर्जर भाजपा केंडीडेट हैं जबकि उनकी भतीजी मनीषा कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं।

चाचा-भतीजी

चाचा-भतीजी

धौलपुर सीट पर कांग्रेस ने शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। वहीं शोभारानी के सामने भाजपा ने उनके जीजा शिवचरण कुशवाह को मैदान में हैं।

जीजा-साली

जीजा-साली

लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में बीजेपी से सुभाष महरिया जबकि जेजेपी से उनके भाई नंद किशोर महरिया फतेहपुर से चुनाव मैदान में हैं।

भाई-भाई

भाई-भाई

भादरा में चाचा संजीव बेनीवाल बीजेपी के टिकट पर जबकि उनके भतीजे अजीत बेनीवाल कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं।

चाचा-भतीजा

चाचा-भतीजा

पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा बीजेपी के टिकट पर नागौर से, उनके चाचा हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं।

चाचा-भतीजी

चाचा-भतीजी