राहुल की रेल की सवारी
Image Credit : Google
राहुल गांधी ने आम यात्रियों के साथ ट्रेन में किया सफर
चुनावी माहौल के बीच छत्तीसगढ़ पहुंचे कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आम यात्रियों के साथ ट्रेन में सफर किया। राहुल आज बिलासपुर में कॉन्ग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक का 117 किलोमीटर का सफर ट्रेन में किया।
Image Credit : Google
घूम-घूमकर लोगों से मिले, जानी समस्याएं
तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से रायपुर जाने के लिए उन्होंने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी। पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने घूम-घूमकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं।
Image Credit : Google
बघेल समेत कई नेता रहे साथ
बिलासपुर से रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य चुनाव प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहीं। उनके अलावा पार्टी के प्रदेश प्रमुख दीपक बैज और अन्य नेता भी ट्रेन से सफर करते हुए नजर आए।
Image Credit : Google
CM बघेल समेत कई नेता रहे साथ
बिलासपुर से रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य चुनाव प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहीं। उनके अलावा पार्टी के प्रदेश प्रमुख दीपक बैज और अन्य नेता भी ट्रेन से सफर करते हुए नजर आए।
Image Credit : Google
कॉन्ग्रेस ने डाला 'जननायक' का कैप्शन
कॉन्ग्रेस के ऑफिशयल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' हैंडलर पर राहुल गांधी की इस ट्रेन यात्रा की फोटो और वीडियो शेयर की गई हैं। इनके कैप्शन में राहुल को 'जननायक' लिखा गया है।
Image Credit : Google
जोड़ा जा रहा चुनाव से
राहुल गांधी की इस यात्रा को चुनावी स्टंट से भी जोड़ा जा रहा है। असल में इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं।
Image Credit : Google
जो रेल रोकने में थे, वो रेल में आए नजर
यहां एक दिलचस्प बात यह भी है कि सितंबर की शुरुआत में जो कॉन्ग्रेसी छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली विभिन्न रेलगाड़ियों को रद्द किए जाने पर राज्यभर में रेल रोको प्रदर्शन कर रहे थे, वो अब रेलगाड़ी में नजर आए।
Image Credit : Google