जब Rahul Gandhi उतरे अखाड़े में, पहलवानों से किए दो-दो हाथ

कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छारा पहुंचे। यहां वे पहलवानों से मिले और बजरंग पूनिया से दांव-पेच भी लड़ाए। देखें तस्वीरें...

दांव-पेच लड़ाए

दांव-पेच लड़ाए

राहुल ने ओलंपिक खिलाड़ी बजरंग पूनिया के साथ अखाड़े में दो-दो हाथ भी किए और कुश्ती खेल की टेक्निक भी सीखी।

कुश्ती की टेक्निक सीखी

कुश्ती की टेक्निक सीखी

राहुल गांधी ने यहां पहलवानों के साथ जमकर एक्सरसाइज की।  पहलवानों के डेली रूटीन के बारे में भी जाना।

एक्सरसाइज की

एक्सरसाइज की

राहुल अखाड़े में करीब ढाई घंटे रुके। पहलवानों ने उन्हें ताजा मूली और गन्ने भी भेंट किए।

मूली और गन्ने दिए

मूली और गन्ने दिए

राहुल गांधी ने यहां पहलवानों के साथ बाजरे की रोटी और सरसों के साग  का स्वाद भी चखा।

बाजरे की रोटी खाई

बाजरे की रोटी खाई

बता दें, ये वही अखाड़ा है, जहां से अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने कुश्ती की शुरुआत की थी।

अखाड़ा

अखाड़ा