राहु-दोष को कैसे करें दूर? जानें आसान उपाय

राहु दोष को दूर करने के लिए मां सरस्वती की वंदना करनी चाहिए। माना जाता है कि इससे राहु दोष दूर होता है।

सरस्वती की वंदना

सरस्वती की वंदना

दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भी राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होता है। इनमें से कोई एक उपाय रोज करें।

मां दुर्गा की उपासना

मां दुर्गा की उपासना

राहु के बीज मंत्र 'ओम् रां राहवे नमः' इस मंत्र का रोजना कम से कम 108 बार जाप करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है। मंत्र का उच्चारण शुद्ध करें।

राहु मंत्र का जाप

राहु मंत्र का जाप

कुंडली के राहु दोष को दूर करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करना भी अच्छा माना गया है। प्रतिदिन 108 बार इस मंत्र का जाप करें।

गायत्री मंत्र

गायत्री मंत्र

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिनकी कुंडली में राहु का दोष है उन्हें ब्लू रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। इससे राहु का अशुभ प्रभाव दूर होता है।

नीला रंग

नीला रंग

राहु दोष को दूर करने के लिए एक उपाय यह भी है कि 7 नारियल एंटी क्लॉक वाइज घुमाकर किसी नदी में प्रभाहित करें। नकारात्मकता दूर होगी।

नारियल का उपाय

नारियल का उपाय