आखिर क्या है कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र का द्रविड़ और सचिन से कनेक्शनआखिर क्या है कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र का द्रविड़ और सचिन से कनेक्शनकौन है रचिन रविंद्र जिसने 23 साल की उम्र में सचिन तेन्दुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है?Sachin tendulkarकौन है रचिन रविंद्र जो धीरे धीरे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी बनते जा रहे हैं?success storyपिता रवि कृष्णमूर्ति द्वारा उनका नाम रचिन रविंद्र नाम रखने के पीछे भी एक कहानी है। आइए जानते हैं इसके बारे में.Fatherरचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और वह भारतीय मूल के हैं।International cricketerदरअसल, क्रिकेट प्रेमी सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट रवि 1990 के दशक में बेंगलूरु से न्यूजीलैंड चले गए थे।New Zealandदिलचस्प ये है कि उन्होंने रचिन का नाम भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरणा लेकर ही रखा है। Sachin Tendulkar and Rahul Dravidउन्होंने रचिन नाम राहुल द्रविड़ के ‘रा’ और सचिन तेंदुलकर के ‘चिन’ को मिलाकर रखा।Nameवहीं भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को वह अपना आदर्श मानते हैं। इसलिए रचिन अपने नाम के बाद रवींद्र लगाते हैं।Inspiration