23 साल की उम्र में ही कर ली सचिन तेंदुलकर के Record की बराबरी?

ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के इतिहास में सचिन के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 23 साल से कम उम्र में 2 शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

World cup

वहीं सचिन ने साल 1996 के वर्ल्ड कप में 23 साल से कम उम्र में दो शतक लगाए थे।

Sachin tendulkar

कौन है ये खिलाड़ी जो धीरे धीरे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी बनते जा रहे हैं?

success story

जी हां ये खिलाड़ी कोई और नहीं न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ही हैं। रचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी 89 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेली।

New Zealand

बता दें रचिन अपनी इस पारी के दम पर इस वर्ल्ड कप में अब तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Rachin Ravindra

जिसके बाद 23 साल की उम्र में वर्ल्ड कप के एक सीजन में 400 से अधिक रन बनाने वाले भी रचिन अब सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे ही खिलाड़ी बन गए हैं।

Record

बता दें केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद रचिन रविंद्र को उनकी जगह खेलने का मौका मिला।

Kane Williamson

कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद खास बनता जा रहा हैं।

kiwi player

ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा  रचिन रवींद्र और कौन कौन से Record बनाने वाले हैं।

Rachin Ravindra record