QR Code स्कैन करने से भी अकाउंट हो सकता है खाली! ऐसे रहें सुरक्षितQR Code स्कैन करने से भी अकाउंट हो सकता है खाली! ऐसे रहें सुरक्षितSameer Sainiदेश में आये दिन ऑनलाइन स्कैम की खबरें सुनने को मिल जाती हैं।Online Scamकहीं आप इस स्कैम का शिकार न हो जाएं इससे बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे।QR Code Scamसबसे पहले क्यूआर कोड की रिलायबिलिटी की जांच करें।Reliabilityइसके बाद क्यूआर कोड के यूआरएल की जांच करें।URLये भी चेक करें कि कहीं स्टिकर के साथ कोई छेड़खानी तो नहीं की गई है।ये भी करें चेक अनजान लोगों के साथ यूपीआई ID और बैंक डिटेल्स शेयर करने से जितना हो सके बचें।न करें शेयर