घर के मुख्य द्वार पर लगाएं गणेश जी की ऐसी तस्वीर, परिवार हमेशा रहेगा खुशहाल
गणेश जी के सामने ऋद्धि-सिद्धि वास करती हैं, जो सभी कार्यों को शुभ में बदल देती हैं. वहीं, उनकी पीठ के पीछे दरिद्रता निवास करती है.
Image Credit : Google
ऋद्धि-सिद्धि
ऐसे में अगर गणेश जी की प्रतिमा की पीठ घर की तरफ हो तो घर से बरकत चली जाती है। साथ ही घर में दरिद्रता का वास होने लगता है।
Image Credit : Google
दरिद्रता का वास
न करें इनकी पीठ के दर्शन
गणेश जी को ऋद्धि-सिद्धि का दाता माना जाता है। ऐसे में उनकी पीठ के दर्शन करना वर्जित माना गया है।
गणेशजी की पीठ के दर्शन से धनवान व्यक्ति भी दरिद्र होने लगता है। अगर कभी गणेश जी की पीठ के दर्शन कर भी लिए तो क्षमा याचना कर, उनका पूजन करें।
Image Credit : Google
क्षमा याचना
भगवान गणेश के साथ श्रीकृष्ण, विष्णु भगवान के पीठ के दर्शन करना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से सारे पुण्य खत्म होते जाते हैं।
Image Credit : Google
पुण्य हो जाते हैं खत्म
आर्थिक नुकसान
कभी इन भगवानों के मंदिर में दर्शन करने जाएं तो पीठ दिखाकर बाहर न आएं। ऐसा करने से धन, बुद्दि और यश का नाश होता है।