कद्दू मसाला के सेवन से सेहत को मिलते हैं 10 फायदे

कद्दू मसाले में दालचीनी, लौंग और जायफल होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं। ये सूजन से लड़ने, पुरानी बीमारियों को कम करने और उम्र बढ़ने के प्रोसेस को धीमा करने में मदद करते हैं। 

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

कद्दू मसाले में एक प्राइमरी कॉम्पोनेंट दालचीनी, सूजन, गैस को कम करके पाचन में सुधार करती है। ये डायजेशन को सपोर्ट करते हुए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में हेल्प करता है। 

पाचन को सही रखना 

कद्दू मसाले में मौजूद लौंग और अदरक में बीमारी से लड़ने वाले गुण होते हैं जो इम्यून सिस्टम को ठीक रखता है। कद्दू मसाले का सेवन आम बीमारियों बचाव करता है। 

इम्यून फंक्शन को सपोर्ट करना है 

कद्दू मसाला का इस्तेमाल करने से मेंटल हेल्थ पर अच्छा असर होता है। क्योंकि इसमें ट्रिप्टोफैन होता है जो एक अमीनो एसिड है और ब्रेन में न्यूरोट्रांसमीटर, सेरोटोनिन को बढ़ावा देता है।

मेंटल हेल्थ

कद्दू मसाले में अक्सर फैट और कैलोरी कम होती है, जिससे ये खाने में स्वाद लाने का एक तरीका है। इसका स्वाद क्रेविंग को संतुष्ट करने और ज्यादा खाने से रोकने में मदद करता है। इस कारण वेट को मैनेज करने में मदद मिलती है। 

वेट मैनेज करने में मददगार

लौंग और दालचीनी जैसे कद्दू मसाले के कई कॉम्पोनेंट दिस की सेहत में सुधार कर सकते हैं। ये ब्लड प्रेशर को कम करने, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और दिल की बीमारियों  के खतरे को कम करने में हेल्प कर सकते हैं। 

दिल की सेहत

कद्दू मसाले में मसालों का कॉम्बिनेशन जैसे- दालचीनी, दिमाग के काम करने से जुड़ा हुआ है। रोजाना सेवन से याददाश्त, ध्यान और ऑलओवर दिमाग की सेहत में सुधार हो सकता है। 

दिमाग के काम में सुधार करता है 

कद्दू मसाला विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखता है। ये उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करके, उनमें स्किन इलास्टिसिटी में सुधार होता है। जिससे स्किन युवा दिखती है। 

हेल्दी स्किन के लिए कारगर 

कद्दू के मसाले में खासकर पिसी हुई लौंग में मिलने वाला बीटा-कैरोटीन, बॉडी में विटामिन ए में चेंज हो जाता है। विटामिन ए आंखों की रोशनी के लिए जरूरी है और उम्र से जुड़े मैक्यूलर डिजनरेशन से बचाने में मदद कर सकता है।  

आंखों के लिए फायदेमंद

कद्दू मसालों के कॉम्बिनेशन और कद्दू में पाए जाने वाले नेचुरल शुगर के साथ, नेचुरल एनर्जी को बढ़ावा मिलता है। इसके सेवन से थकान से निपटने में मदद मिल सकती है। 

एनर्जी लेवल