हाथ मिलाने के इन 7 तरीकों से जानें सामने वाले का नेचरहाथ मिलाने के इन 7 तरीकों से जानें सामने वाले का नेचरAshutosh Ojhaहैंडशेकएक रिसर्च के मुताबिक हाथ मिलाने के अलग-अलग तरीकों से उस व्यक्ति के नेचर के बारे में पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं.ढीला एवं लापरवाही सेढीला एवं लापरवाही से हाथ मिलाने वाला सख्श खुद को ज्यादा होशियार समझता है। वह जिद्दी और तानाशाह प्रवृत्ति का होता है।सैंडविच तरीके सेइस तरीके से हैंडशेक करने वाला व्यक्ति अत्यंत धूर्त एवं चालाक होता है। हाथ मिलाकर लगातार हाथ हिलानाहाथ मिलाते समय ऐसा करने वाला व्यक्ति बहुत लापरवाह होता है, साथ ही ऐसे व्यक्ति को आसानी से मूर्ख बनाया जा सकता है।कसकर हाथ मिलाने वाला ऐसे व्यक्ति अच्छे स्वभाव के होते हैं। समझदार और भरोसेमंद होते हैं और सामने वाले को इज्जत देते हैं।हाथ नीचे रखकर दूसरे से कसकर हाथ मिलानाअनुशासन रखते हैं एवं अनुशासन चाहते हैं। दिल के साफ और स्पष्टवादी होते हैं।नीचे से खुली हथेली से हैंडशेक इस तरह हैंडशेक करने वाला व्यक्ति बहुत ही सरल स्वभाव का होता है। सामने वाला उसे आसानी से अपनी बात से सहमत करवा सकता है।सामने वाले की हथेली को ऊपर से दबानायदि कोई व्यक्ति सामने वाले की हथेली को ऊपर से दबाकर हाथ मिलाता है तो उसका नेचर बहुत घटिया होता है। वह गुस्सैल एवं घमंडी भी होता है।