Priya Marathe से पहले कैंसर ने ली इन स्टार्स की जान

ऋषि कपूर

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ऋषि कपूर भी कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए थे। साल 2020 में 30 अप्रैल को ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) से ऋषि कपूर का निधन हुआ था। 

विभु राघव

टीवी के जाने-माने एक्टर विभु राघव का निधन भी कैंसर की वजह से ही हुआ था। 2 जून, 2025 को राघव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

डॉली सोही

पॉपुलर एक्ट्रेस डॉली सोही भी अब हमारे बीच नहीं है। सर्वाइकल कैंसर ने डॉली की जान ले ली थी। हालांकि, उन्होंने बेहद हिम्मत से इसका सामना किया था, लेकिन कैंसर ने उन्हें नहीं छोड़ा। 

इरफान खान

साल 2020 में पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए थे। इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर हुआ था, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।

नरगिस दत्त 

नरगिस दत्त की जान भी कैंसर से गई थी। अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) कैंसर से साल 1981 में नरगिस की जान चली गई थी। 

प्रिया मराठे

प्रिया मराठे का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ है। महज 38 साल की उम्र में प्रिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रिया के जाने के बाद उनके पति अकेले रह गए हैं।