PM Modi Birthday नौ साल में शुरू हुईं ये नौ योजनाएं

Image Credit : Google

अपने कार्यकाल के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कुछ  महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई। यहां देखें लिस्ट

Image Credit : Google

पीएम की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं

साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इस योजना की शुरूआत पीएम ने 2 अक्टूबर 2014 को की थी। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है।

Image Credit : Google

स्वच्छ भारत अभियान

साल 2015 में 8 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत की। इसके तहत बैंक ग्रामीण, शहरी और महानगरीय क्षेत्रों में विनिर्माण, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र के व्यवसाय में लगे सूक्ष्म उद्यमों के लिए वित्त प्रदान करना है।

Image Credit : Google

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

1 मई 2016 को पीएम ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को शुरू किया। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है।

Image Credit : Google

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

साल 2017 में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत जिन इलाकों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं था। वहां पर सोलर पैक, पांच एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग उपल्बध कराया गया।

Image Credit : Google

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

पीएम नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रति परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य राशि दिया जाता है।

Image Credit : Google

आयुष्मान भारत योजना

साल 2019,फरवरी में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत हुई थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये तक की पेंशन हर महीने दी जाती है।

Image Credit : Google

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

साल 2020 में सहकार मित्र योजना लाई गई। इस योजना की शुरुआत 12 जून 2020 को हुई थी। सहकार मित्र योजना के तहत कृषि और संबंधित क्षेत्र के साथ ही आईटी में ग्रेजुएट युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे। इस प्रोग्राम के लिए उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी।

Image Credit : Google

सहकार मित्र योजना

2021 में स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम शुरुआत की गई। यह योजना 1 अप्रैल 2021 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत स्टार्टअप के कार्यान्वयन और निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ सलाहकार समिति बनाई गई है। यह समिति इनक्यूबेटरों का चयन करेगी, जिन्हें 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

Image Credit : Google

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम

2022 में 14 जून को अग्निपथ योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना के तहत भारतीय सेना, एयरफोर्स और इंडियन नेवी में भी भर्तीयां ली जाएगी। हालांकि यह भर्तीयां चार साल के लिए होगी और चार साल बाद 75 फीसदी युवाओं को घर भेज दिया जाएगा और सिर्फ 25 फीसदी युवाओं को ही स्थायी भर्ती दी जाएगी। 

Image Credit : Google

अग्निपथ योजना

2023 में पीएमएसएस 2023 योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत सालाना कुल 5,500 छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इस योजना के माध्यम से 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Image Credit : Google

पीएमएसएस 2023 योजना