प्रेमानंद महराज ने बताया किन वजहों से नहीं टिकतीं मां लक्ष्मीप्रेमानंद महराज ने बताया किन वजहों से नहीं टिकती मां लक्ष्मीDipesh Thakur संत प्रेमानंद के मुताबिक, जिस घर में महिला का अपमान होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।महिला का अपमानप्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि सूरज उगने के बाद जिस घर में साफ-सफाई होती है, वहां पैसा नहीं टिकता।सूर्योदय के बाद सफाईप्रेमानंद महाराज के अनुसार, बंद घड़ी दुर्भाग्य का कारण बनती है।बंद घड़ीजिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह का प्रभाव रहता है। उसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर जबर्दस्त होता है।बुधजिस घर में लोग टूटी हुई कंघी से बाल संवारते हैं, वहां मां लक्ष्मी पल भर के लिए भी नहीं टिकती हैं। टूटी हुई कंघीसंत प्रेमानंद जी महाराज का वास्तविक नाम अनिरुद्ध पांडेय है। प्रेमानंद जी का वास्तविक नामप्रेमानंद महाराज का जन्म कानपुर(यूपी) के सरसों गांव में हुआ था। प्रेमानंद की जन्मभूमि प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज राधावल्लभ संप्रदाय के अनुयायी हैं। प्रेमानंद का संप्रदाय