Poonam Pandey जा सकती हैं जेल, वो 5 क्राइम, जिनमें वो 'दोषी'Poonam Pandey जा सकती हैं जेल, वो 5 क्राइम, जिनमें वो 'दोषी'Jyoti Singhपूनम पांडे की मैनेजर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। पूनम पांडेशनिवार सुबह पूनम पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह जिंदा हैं। उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर से जागरुकता फैलाना था।फेक पब्लिसिटी स्टंटआपको बता दें कि ये सारी चीजें अपराध की श्रेणी में आती हैं, जिसके कारण पूनम पांडे को जेल भी हो सकती है। अपराधदरअसल, जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने पर पूनम पांडे पर मानहानि का आरोप लग सकता है। मानहानि का आरोपसर्वाइकल कैंसर से हुई मौत की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में पूनम पांडे पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। झूठी अफवाहसर्वाइकल कैंसर से पीड़ित लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए पूनम पांडे पर आरोप लग सकता है। इसके कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं।कानूनी परिणामपब्लिसिटी के लिए फेक खबरों को फैलाना क्राइम होता है। ऐसा करने के लिए पूनम पांडे कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं। फेक खबर