तस्वीरों में देखें, दक्षिण भारत के ऐतिहासिक मंदिर में PM मोदी

Khushbu Goyal

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने आज तमिलनाड़ु के ऐतिहासिक मंदिर श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

ऐतिहासिक मंदिर

श्रीरंगम तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथ स्वामी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मां सीता और भगवान राम ने इस मदिर की स्थापना की थी।

श्रीरंगम तिरुचिरापल्ली

श्रीरंगम मंदिर कावेरी और कोलिदम नदी के बीच टापू पर बना है। 150 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैले मंदिर का जीर्णोद्धार चोल वंश के शासकों ने कराया था।

टापू पर बना मंदिर

मंदिर में दर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक तमिल परिधान ‘वेष्टि’ (धोती) और ‘अंग वस्त्रम’ (शाल) पहने नजर आए।

पारंपरिक परिधान

भगवान विष्णु के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गजराज को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और आशीर्वाद लिया।

गजराज से आशीर्वाद

श्री रंगनाथ स्वामी में दर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए पुजारियों ने उन्हें तोहफे में 'सदरी' प्रदान की।

तोहफे में सदरी

PM नरेंद्र मोदी ने दर्शन करने के बाद मंदिर में कम्ब रामायण का पाठ भी सुना। वे श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

रामायण पाठ सुना