PM विश्वकर्मा योजना में कैसे कर पाएंगे आवेदन?

Image Credit : Google

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर एक नई स्कीम की घोषणा की थी, जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। इस स्कीम को कारीगरों के लिए पेश किया गया है।

Image Credit : Google

पीएम मोदी ने पेश की नई स्कीम

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को फायदा मिल सकेगा। इसके तहत करीगरों को लोन पर सरकार की ओर से 8 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत कारीगरों को 5 प्रतिशत के रियायती ब्याज के साथ 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

Image Credit : Google

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत स्वर्णकार, राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, मिट्टी या पत्थर की मूर्तिकला, राजमिस्त्री, नाविक, नाई समेत 18 क्षेत्रों से जुड़े कारीगर को लाभ मिलेगा।

Image Credit : Google

किन कारीगरों को होगा लाभ?

भारतीय नागरिक के साथ अगर आप इस स्कीम के तहत आने वाले कारीगर हैं तो और आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हैं, इसके अलावा आपने PM SVANidhi, PMEGP या फिर मुद्रा लोन का फायदा भी पहले से न उठाए होगा, तो तो आपको पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए एलिजिबल हैं।

Image Credit : Google

पीएम विश्वकर्मा स्कीम के लिए कौन है एलिजिबल

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवदेन करने के लिए आपको https://pmvishwakarma.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर अपना फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करके रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद अपनी संबंधित जानकारी को एंटर करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करें। इसके बाद Digital ID और प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर लें।

Image Credit : Google

कैसे करें पीएम विश्वकर्मा स्कीम के लिए आवेदन?

आपको आगे के प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे-   पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, फोन नंबर और जाति प्रमाणपत्र आदि की कॉपी अपलोड करें। सभी तरह की जानकारी सही भरी होने के बाद आपको लोन मिल सकता है। संबंधित विभाग की ओर से डिटेल का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

Image Credit : Google

आगे का प्रोसेस

सरकार की ओर से स्कीम के तहत कुल 3 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा। हालांकि, शुरुआत में सरकार की ओर से 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। लोन कर्ता को 18 महीने तक के भुगतान के बाद बेनेफिशियरी अतिरिक्त 2 लाख रुपये तक का लोन और मिल सकेगा। ऐसे में इंटरेस्ट रेट 5 प्रतिशत ही रहेगा।

Image Credit : Google

कितना मिलेगा लोन?

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत हर लाभार्थी को 500 रुपये का दैनिक भत्ता दिया जाएगा। साथ ही 5 दिनों तक कौशल ट्रेनिंग दिया जाएगा। लाभार्थियों की पहचान त्रिस्तरीय तरीके से की जाएगी। साथ ही टूलकिट प्रोत्साहन के तौर पर 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। डिजिटल लेनदेन के लिए सरकार की ओर से महीने में 100 लेनदेन तक करने पर प्रति लेनदेन के लिए 1 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Image Credit : Google

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ