RCB छोड़ने के बाद इन खिलाड़ियों ने जीती दूसरी टीम के साथ ट्रॉफी

Vishal Pundir

1. युवराज सिंह

साल 2014 में युवराज सिंह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। जिसके बाद SRH औप MI के साथ युवराज ने ट्रॉफी जीती।

2. पार्थिव पटेल

आरसीबी का साथ छोड़ने के बाद पार्थिव पटेल ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रॉफी जीती था।

3. जैक कैलिस

आरसीबी का साथ छोड़ने के बाद जैक कैलिस ने केकेआर के साथ खिताब जीता था।

4. मोईन अली

मोईन अली ने आरसीबी का साथ छोड़ने के बाद CSK के साथ खिताब जीता था।

5. रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने आरसीबी का साथ छोड़ने के बाद केकेआर के साथ खिताब जीता था।