Nidhi Jain
देश में आज तक कई शाही शादियां हुईं, जिनमें वेन्यू से लेकर डेकोरेशन और कपड़ों तक ने चर्चा बटोरी, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस कौन सी है और वह किसने पहनी है। अगर नहीं, तो आइए जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा ने अपनी शादी में सबसे महंगा लहंगा पहना था। ईशा के लहंगे की कीमत लगभग 90 करोड़ रुपये थी, जिसे सोने से बनाया गया था।
ईशा अंबानी की शादी का जोड़ा जितना महंगा था, उतना ही उनका नेकलेस बेशकीमती था। ज्वैलरी और डायमंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी ने जो डायमंड नेकलेस अपनी शादी में पहना था, उसकी कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 165 करोड़ रुपये थी।
गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस को मशहूर डिजाइनर 'रेनी' और सेलिब्रिटी ज्वैलर 'मार्टिन कार्ट्स' ने डिजाइन किया है। वेडिंग ड्रेस में उन्होंने रेशम के साथ-साथ हीरों का इस्तेमाल किया है।
साल 2006 में 'रेनी' और 'मार्टिन' ने दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस को डिजाइन किया था, जिसका नाम उन्होंने 'डायमंड वेडिंग ड्रेस' रखा है।
'डायमंड वेडिंग ड्रेस' सफेद रंग की है, जो दुनिया के सबसे शानदार रेशम से बनाई गई है। इसमें 150 कैरेट के हीरे लगाए गए हैं। इस वेडिंग ड्रेस की कीमत 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में 99.85 करोड़ रुपये है।