दुनिया में इन लोगों के पास है सबसे ज्यादा दिमाग

Deeksha Priyadarshi

कई रिसर्च के अनुसार ये कहा जाता है कि IQ एक स्कोर है, जिसकी मदद से किसी इंसान की मेंटल एबिलिटी का पता लगाया जाता है।

IQ स्कोर से लगता एबिलिटी का पता

IQ का पता लगाने के लिए कई तरह के मेंटल एबीलिटी असेसमेंट्स किए जाते हैं। 85 से कम IQ स्कोर लाने वाले को कमजोर दिमाग का माना जाता है

85 से कम स्कोर तो दिमाग कमजोर

रिसर्च के अनुसार दुनिया में सिर्फ 2 परसेंट लोग ऐसे हैं, जिसका IQ स्कोर  130 या उससे ज्यादा है। यानी इन लोगों का दिमाग सबसे ज्यादा है।

2 परसेंट लोग होते हैं इंटेलिजेंट

ऐसा माना जाता है कि चाइनीज-अमेरिकन मैथमेटिशियन टेरेंस ताओ के पास दुनिया में सबसे अधिक दिमाग था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका IQ स्कोर 225 से 230 था।

टेरेंस ताओ सबसे तेज

228 IQ स्कोर के साथ मर्लिन वोस सर्वेंट का नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज था।

मर्लिन वोस सर्वेंट के नाम रिकॉर्ड

अल्बर्ट आइन्स्टाइन ने कभी IQ स्कोर का टेस्ट नहीं किया, लेकिन उनके साइंटिफिक अचीवमेंट्स को देखते हुए माना जाता है कि उनका IQ स्कोर 160 था।

अल्बर्ट आइन्स्टाइन का  IQ स्कोर 160

स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योर को लेकर कई क्लेम किए हैं। आइन्स्टाइन की तरह उनका भी IQ स्कोर 160 माना जाता है।

स्टीफन हॉकिंग दिमाग की दी जाती मिसाल

क्रिस्टोफर माइकल लैंगन का  IQ स्कोर 195 था। उन्हें अमेरिका का सबसे स्मार्ट पर्सन माना गया है।

क्रिस्टोफर माइकल अमेरिका के स्मार्ट पर्सन