Deeksha Priyadarshi
IQ का पता लगाने के लिए कई तरह के मेंटल एबीलिटी असेसमेंट्स किए जाते हैं। 85 से कम IQ स्कोर लाने वाले को कमजोर दिमाग का माना जाता है
रिसर्च के अनुसार दुनिया में सिर्फ 2 परसेंट लोग ऐसे हैं, जिसका IQ स्कोर 130 या उससे ज्यादा है। यानी इन लोगों का दिमाग सबसे ज्यादा है।
ऐसा माना जाता है कि चाइनीज-अमेरिकन मैथमेटिशियन टेरेंस ताओ के पास दुनिया में सबसे अधिक दिमाग था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका IQ स्कोर 225 से 230 था।
228 IQ स्कोर के साथ मर्लिन वोस सर्वेंट का नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज था।
अल्बर्ट आइन्स्टाइन ने कभी IQ स्कोर का टेस्ट नहीं किया, लेकिन उनके साइंटिफिक अचीवमेंट्स को देखते हुए माना जाता है कि उनका IQ स्कोर 160 था।
स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योर को लेकर कई क्लेम किए हैं। आइन्स्टाइन की तरह उनका भी IQ स्कोर 160 माना जाता है।
क्रिस्टोफर माइकल लैंगन का IQ स्कोर 195 था। उन्हें अमेरिका का सबसे स्मार्ट पर्सन माना गया है।