अमावस्या पर करें 5 उपाय, दूर होंगे पितृ दोष

11 जनवरी की इस साल की पहली अमावस्या है। ऐसे में इस दिन कुछ उपाय पितृ दोष को दूर करने में सहायक हो सकते हैं।

2024 की पहली अमावस्या

अमावस्या पर कुत्ते, कौए, गाय, चींटी इत्यादि को खाना या दाना-पानी दें। मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ देव खुश होते हैं।

पशु-पक्षियों को खाना

अमावस्या पर शाम के समय मंदिर के बाहर मौजूद या नदी के किनारे बैठे गरीब और जरूरतमंदों के बीच दान करें। ऊनी कपड़े, कंबल, तिल और खाने-पीने की चीजें दान करें। 

जरूरतमंदों को भोजन

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए प्रयागराज में तर्पण करें। यहां पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम है।

प्रयागराज

पितरों की कृपा पाने और पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पितृ गायत्री यज्ञ करवाएं। ऐसा करने पर पितृ दोष की शांति होती है।

पितृ गायत्री यज्ञ

पूस (पौष) अमावस्या के दिन भगवत गीता का पाठ करें। यह उपाय पितृ दोष से मुक्ति दिखने के लिए खास है। 

गीता का पाठ

अमावस्या के दिन सुबह स्नान करें। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके पितर खुश होंगे।

सूर्य को अर्घ्य