इन सेलेब्स ने अपनी शादी में फॉलो किया 'नो फोन पॉलिसी' ट्रेंड
Image Credit : Google
अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे परी और राघव ने अपने वेडिंग वेन्यू में मेहमानों और स्टाफ पर नो फोन पॉलिसी इश्यू की है।
Image Credit : Google
परिणीति और राघव
दीपवीर की शादी में भी यही कांसेप्ट देखने को मिला। 14 नवंबर 2018 में इटली में अपनी शादी के हर पल को जीने के लिए कपल ने ये कदम उठाया था।
Image Credit : Google
दीपिका और रणवीर
जोधपुर के पैलेस में जब इन दोनों ने शादी की तो मेहमानों पर ये रूल लागू कर दिया था।
Image Credit : Google
प्रियंका और निक
नताशा नहीं चाहती थीं कि उनके प्राइवेट मोमेंट्स की तस्वीरें पब्लिक डोमेन में वायरल हो। तो कपल ने अपनी शादी में नो फोन नीति अपनाई थी।
Image Credit : Google
वरुण और नताशा
सिड-कियारा ने भी अपने खास दिन पर मेहमानों और स्टाफ पर फोन का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई थी।
Image Credit : Google
कियारा और सिद्धार्थ
ये दोनों अपनी शादी को इंटीमेट रखना चाहते थे जिसकी वजह से कपल ने शादी में नो फोन पॉलिसी का रास्ता चुना।
Image Credit : Google
अथिया और केएल
जब तक इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की इनकी एक भी फोटो लीक नहीं हुई।
Image Credit : Google
आलिया और रणबीर