पाकिस्तान का एक ऐसा पीएम जिसे फांसी पर लटका दिया गयापाकिस्तान का एक ऐसा पीएम जिसे फांसी पर लटका दिया गयाAshutosh Ojhaताकतवर नेताएक समय था जब पाकिस्तान के पीएम रहे जुल्फिकार अली भुट्टो की गिनती पाक के सबसे स्ट्रांग लीडर्स में होती थी।तख्तापलटदिसंबर 1973 से 1977 तक वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। 5 जुलाई 1977 को जनरल जिया उल हक ने उनका तख्तापलट कर दिया था।फांसी दी गईजुल्फिकार अली भुट्टो को 44 साल पहले 4 अप्रैल 1979 को फांसी पर लटका दिया गया था।हत्या का आरोपजुल्फिकार अली भुट्टो पर हत्या के एक मामले में शामिल होने का आरोप था। हालांकि भुट्टो के आखिरी शब्द थे ‘मैं बेकसूर हूं’।जिया उल हक की साजिशकहा जाता है कि जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी दिए जाने के पीछे सैन्य तानाशाह जिया उल हक की साजिश थी।फांसी पर सवाल बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जुल्फिकार अली भुट्टो की फांसी पर सवाल भी उठाए थे।ट्रायल का मौका नहीं दियासुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि फांसी से पूर्व भुट्टो को अपने बचाव में ट्रायल का मौका तक नहीं दिया गया।बॉलीवुड की 7 धमाकेदार अपकमिंग फिल्में और उनकी रिलीज डेट