OTT Release on Raksha Bandhan रक्षा बंधन पर के खास मौके पर OTT पर रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में-वेब सीरीज

Image Credit : Google

इस सीरीज की कहानी एक रात में एक परिवार के कई सदस्यों की मौत की जांच करने वाले अधिकारी पर आधारित है। इस सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो थोड़ी मिलती-जुलती होगी। इसमें सीरीज में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। ये सीरीड 25 अगस्त को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Image Credit : Google

आखिरी सच (Aakhri Sach) 

ये वेब सीरीज तीन फिल्ममेकर दोस्तों के जीवन पर आधारित है, जो पंजाबी पॉप संगीत की हाई-ऑक्टेन दुनिया में घूमते हुए कई तरह क मुश्किलों का सामना करते हैं। इस सीरीज में तनुज विरवानी, साहिल वैद और साहिल खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये 25 अगस्त से जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

बजाओ (Bajao) 

‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ फिल्म की कहानी सिंगापुर की सड़कों के माध्यम से एक नई कहानी को दर्शकों के सामने रखा जाएगा। इस फिल्म में ऋत्विक धनजानी और अपूर्वा अरोड़ा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। ये फिल्म में 25 अगस्त से एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

Image Credit : Google

लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर (Lost and Found in Singapore) 

इस एक एक्शन से भरपूर वेब सीरीज है, जो समुद्री डाकूओं पर आधारित है। ये सीरीज को 31 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

वन पीस (One Piece)

पवन कल्याण और साईं तेज की कॉमेडी फिल्म ब्रो इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए एक दम तैयार है। ये फिल्म बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है। समुथिरकानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 25 अगस्त 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Image Credit : Google

ब्रो (Bro)

ये एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जिसमें रॉबर्ट डिनीरो, सबाशियन मैनिस्कैल्को और किम कैट्रॉल लीड मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

अबाउट माय फादर (About My Father)

ये एक हॉरर फिल्म है, जो आपके दिलों की धड़क को बढ़ाने के लिए काफी है। लगभग डेढ़ घंटे की ये फिल्म 25 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, ये फिल्म स्पनेशि भाषा में ही रिलीज की जाएगी, लेकिन इसको सबटाइटल्स के साथ देखा जा सकता है।  

Image Credit : Google

किलर बुक क्लब (Killer Book Club)

सैंड्रा बुलक और चैनिंग टैटम की ये रोमांटिक एडवेंचर फिल्म 25 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 

Image Credit : Google

द लॉस्ट सिटी (The Lost City)