इस हफ्ते OTT पर लें इन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों-सीरीज का मजा

Image Credit : Google

ये रियलिटी शो दिमाग से जुड़े गेम पर है। इस शो में सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग समेत 12 कंटेस्टेंट्स को दिमाग और रणनीति के साथ इस गेम को खेलना होता है। इस कोरियन सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Image Credit : Google

The Devil’s Plan

ये डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को फेमस 60 साल के ब्रिटिश पत्रकार मजहर महमूद की चौंकाने वाली सच्ची कहानी के बारे में बताती हैं। ये रोमांच से भरी डॉक्यूमेंट्री इसी हफ्ते 26 सितंबर को Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली है। 

Image Credit : Google

The Fake Sheikh

'चार्ली चोपड़ा और द मिस्ट्री ऑफ़ सोलंग वैली' अगाथा क्रिस्टी के अपराधिक रहस्य 'द सिटाफोर्ड मिस्ट्री' नोवेल पर आधारित है। इसकी कहानी चारुलता 'चार्ली' चोपड़ा और एक हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। ये इसी हफ्ते 27 सितंबर को SonyLIV पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

Charlie Chopra and The Mystery of Solang Valley

ये फिल्म एक ऐसे इंसान पर आधारिक है, जो एक प्रोफेसर है और अपनी पत्नी-बेटी को छोड़ते हैं, जिसके बाद वो शराब की लत का शिकार हो जाता है। ये फिल्म 27 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

Forgotten Love

टीवीएफ शो के आखिरी सीजन यानी 'हॉस्टल डेज़ सीज़न 4' में नजर आने वाले दोस्त कॉलेज के दिनों को अलविदा कहते हुए असल दुनिया में एंट्री करते हुए नजर आएंगे। ये सीजन  27 सितंबर को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

Hostel Daze season 4

इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से एक अमीर हेनरी शुगर की भी है। ये फिल्म  27 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

The Wonderful Story of Henry Sugar

90 के दशक पर आधारित ये फिल्म दो गुप्त पुलिस जांचकर्ताओं की कहानी पर आधारित है, जो कोरिया, चीन और जापान के बीच अवैध नशीली दवाओं के बिजने की जांस करते हैं। ये फिल्म 27 सितंबर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

The Worst Of Evil

इस हफ्ते रिलीज होने वाली एक और ओटीटी फिल्म जिसे आप मिस नहीं कर सकते, जो डॉक्यूमेंट्री जेसिका वोंगसो के मुकदमे पर आधारित है। ये डॉक्यूमेंट्री 28 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी। 

Image Credit : Google

Ice Cold: Murder, Coffee and Jessica Wongso