​8000mAh बैटरी वाला ​OnePlus का सबसे दमदार Tablet

Image Credit : Google

वनप्लस ने भारत में वनप्लस पैड गो टैबलेट लॉन्च कर दिया है।

Image Credit : Google

Launch

ये एंड्रॉइड टैबलेट 11.35-इंच एलसीडी डिस्प्ले और 2408x1720 पिक्सेल रिजाल्यूशन के साथ आता है।

Image Credit : Google

​Display

वनप्लस पैड गो मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है।

Image Credit : Google

Processor

टैब तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, 8GB+128GB वाईफाई, 8GB+128GB LTE और 8GB+256GB LTE

Image Credit : Google

RAM and Storage

वनप्लस पैड गो में 8,000mAh की बैटरी है। 

Image Credit : Google

Battery

वनप्लस पैड गो में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Image Credit : Google

Camera

टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.2 पर रन करता है।

Image Credit : Google

Operating System

वनप्लस पैड गो के तीन स्टोरेज वेरिएंट, 8GB+128GB वाईफाई, 8GB+128GB LTE और 8GB+256GB LTE की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है।

Image Credit : Google

​Price

वनप्लस पैड गो 12 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 20 अक्टूबर से वनप्लस, अमेजन और फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अन्य प्लेटफार्म और रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Image Credit : Google

​Availability