एक तेल नाभि में लगाएं सफेद बाल काले बनाएं 

बाल को काला और घना रखने के साथ-साथ सफेदी से भी बचाना चाहते हैं, तो रोज रात को सोने से पहले सरसों का तेल अपनी नाभि में डालें। इससे बाल नैचुरली काले तो होंगे ही इसके साथ ही चमकदार भी बनेंगे।  

सरसों का तेल 

आप अपनी नाभि में नारियल तेल भी डाल सकते हैं, इससे भी सुखे बालों में नमी आएगी और रूसी भी कम होगी। नारियल के तेल से बाल लंबे और घने भी बन सकते हैं। 

नारियल तेल

अपना नाभि में बादाम का तेल भी डाल सकते हैं, इसमें मौजूद विटामिन ई बालों में नमी और चमक बनाए रखता है और बालों को काला और घना करने का काम भी करता है। 

बादाम का तेल

रात में सोने से पहले नाभि में गाय का देसी घी भी डाल सकते हैं। यह तरीका भी हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा और कारगर माना जाता है। ये भी बालों को काला करता है।

घी

नाभि में तेल या घी लगाने के लिए अपनी नाभि में कुछ बूंदें डालें। थोड़ी देर बाद नाभि की हल्की मालिश करें और लेटे रहें। 20 मिनट तक कम से कम लेटे रहें। इसको आप रात में सोने से पहले करें। ये सबसे बेस्ट टाइम होता है। 

कैसे लगाएं नाभि में तेल?