Nupur Sanon ने सलवार सूट पहन सोफे पर दिए दिलकश पोज

  नुपुर सेनन इन दिनों सोशल मीडिया पर  एथनिक आउटफिट  में फोटो  शेयर कर रही हैं।    एथनिक आउटफिट  में फोटो  शेयर कर रही हैं।

          नुपुर सेनन आउटफिट

उन्होंने ग्रीन सलवार सूट पहना है और इसे सिल्वर इयररिंग्स के साथ पेयर किया है।

        नुपुर ने पहना सूट 

   नुपुर ने  अपने बालों को चोटी में बांधा हुआ है और बहुत सुंदर लग रही हैं।

       नुपुर सेनन हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस की मासूम आंखें फैंस का दिल जीत रही हैं।

      नुपुर सेनन की कातिल आंखें

फैंस ने उनकी फोटो पर गॉर्जियस, उफ्फ जैसे कमेंट्स कर दिए हैं।  

         फैंस ने दिए दमदार कमेंट्स 

      कृति सेनन की बहन नुपुर

    नुपुर के फुटवियर भी उनकी ब्यूटी    पर चार चांद लग रहे हैं।

नुपुर ने सोफे पर बैठकर कातिल पोज दिए हैं।  

       नुपुर सेनन पोज