इन 7 एक्ट्रेसेस का संडे कैसे बना 'फन डे'?

Ishika Jain

पलक म्यूजियम में माइकल जैक्सन के वैक्स स्टैचू के साथ पोज देते हुए मस्ती कर रही हैं। 

पलक तिवारी

सुरभि ज्योति ट्रेडिशनल लुक सज-धजकर फैंस के लिए पोज करती नज़र आ रही हैं। 

सुरभि ज्योति 

हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रोमांटिक होते हुए वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही हैं।

हिना खान

व्हाइट ड्रेस पर सनग्लासेस लगाकर खुले आसमान के नीचे शनाया कपूर भी संडे को घूमती हुई दिखाई दीं। 

शनाया कपूर

नुसरत भरूचा अपने घर पर मिरर सेल्फी क्लिक करते हुए संडे पर फन कर रही हैं हुए टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं।

नुसरत भरूचा

निकिता दत्ता ने संडे का दिन अपने फैशन का जलवा दिखाने के लिए यूटलाइज़ किया है। 

निकिता दत्ता 

वहीं, निया शर्मा को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो तैयार होकर बस किसी के साथ प्यार भरा वादा निभाने जा रही हों। 

निया शर्मा