Nia Sharma ने नहीं छोड़ी ग्लैमर में कोई कसर 

निया का बर्थडे

निया शर्मा ने दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है और अब एक्ट्रेस ने इस स्पेशल सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है. 

निया का आउटफिट

वाइन कलर की ग्लैमरस ड्रेस में निया ने अपने खास दिन को और ग्लैमरस बनाया है. खूबसूरत मेकअप और बन के साथ निया ने लुक कम्पलीट किया. 

जालीदार ड्रेस

निया ने एक तस्वीर व्हाइट ड्रेस में भी शेयर की है. ये बॉडीकॉन ड्रेस नीचे से जालीदार है और काफी बोल्ड लग रही है. 

नाईट सूट में निया 

निया ने ब्लैक नाईट सूट में चिल करते हुए अपनी मॉर्निंग सेल्फी भी शेयर की है. खुशी से एक्ट्रेस का फेस ग्लो कर रहा है. 

मम्मी संग फोटो

इस साल निया शर्मा ने दोस्तों के साथ नहीं बल्कि अपनी मम्मी के साथ दुबई में बर्थडे का जश्न मनाया है. दोनों खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. 

हैप्पी मूड 

निया शर्मा उठते ही बेहद खुश दिखाई दे रही हैं क्योंकि वो अपनों के साथ हैं. मां एक्ट्रेस के चेहरे पर स्माइल ले आई हैं. 

बर्थडे सरप्राइज

निया शर्मा को बर्थडे पर खास डेकोरेशन के साथ सरप्राइज दिया गया है. एक्ट्रेस बेड पर बैठकर पोज दे रही हैं.