बुरी नजर उतारने के  7 तरीके

Ashutosh Ojha

बुरी नजर लग जाए तो...

अगर किसी को बुरी नजर लग जाए तो उसका सुख-चैन छिन जाता है। हर कार्य में निराशा हाथ लगती है। आइए जानते हैं उन टोटकों के बारे में जो आपको बुरी नजर से बचाएंगे...

सिंदूर लगाएं

शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाएं। उनके कंधे का सिंदूर लेकर मस्तक पर लगाएं। बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा।

पानी का उपाय

तांबे के बर्तन में जल और फूल लेकर बुरी नजर से प्रभावित व्यक्ति के सिर पर से 11 बार उतारें। बाद में उस पानी को किसी गमले में डाल दें।

हनुमान चालीसा का पाठ

जिसे भी बुरी नजर लगी हो उसे हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ सुनाने से बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।

हनुमान जी का लॉकेट 

गले में पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनने से भी बुरी नजर से छुटकारा पाया जा सकता है।

सेंधा नमक का उपाय

थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर बुरी नजर से प्रभावित व्यक्ति के सिर के ऊपर  उसार कर एक गिलास पानी में डाल दें। जब नमक घुल जाए तो इस पानी को फेंक दें।

काला धागा पहनें

हाथ या पैर में काला धागा पहनने से भी बुरी नजर से छुटकारा पाया जा सकता है।

लाल मिर्च का उपाय

अगर बच्चे को नजर लग गई है तो साबुत लाल मिर्च लेकर उसके ऊपर से आठ बार उसार कर आग में जला दें। नजर उतर जाएगी।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।