देर रात पार्टी करते दिखे रूमर्ड लवबर्ड्स नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी 

Ashutosh Ojha

 गृहप्रवेश पार्टी

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की गृहप्रवेश पार्टी में पहुंचे रूमर्ड लवबर्ड्स नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी, देखें तस्वीरें...

कई दिग्‍गज पहुंचे

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की गृहप्रवेश पार्टी में बॉलीवुड के कई मशहूर  सेलिब्रिटी पहुंचे।

रूमर्ड लवबर्ड्स

इस पार्टी में बी-टाउन के रूमर्ड लवबर्ड्स सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा भी पार्टी में पहुंचे।

आउट‍फिट

जहां नव्या अपने ऑल-व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

सिद्धांत का ऑल-ब्लैक लुक 

वहीं सिद्धांत अपने ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

सुर्खियों में

बता दें, नव्या और सिद्धांत पिछले काफी समय से अपने कथित रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

साथ-साथ देखा गया

हालांकि उन्हें अक्सर एक साथ कार्यक्रमों में भाग लेते और विदेश में छुट्टियों पर एक साथ जाते हुए देखा गया है।

अन्य सेलिब्रिटी भी हुए शामिल

बता दें, इस पार्टी में नव्या-सिद्धांत के अलावा, रितेश देशमुख जैसे अन्य सेलिब्रिटी भी शामिल हुए।

पति संग विद्या बालन ने दिया पोज

विद्या बालन को अपने निर्माता पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पोज़ देते  हुए भी देखा गया।

NEWS 24 More Stories

NEWS 24 More Stories