चीन की टेंशन बढ़ाएगा ये स्वदेशी ड्रोन, जानें खासियत

इंडियन नेवी चीफ ने बुधवार को पूर्णतः स्वदेशी ड्रोन ‘Drishti 10 Starliner’ लॉन्च किया। 

Drishti 10 Starliner लॉन्च

हैदराबाद में आयोजित समारोह में नेवी चीफ एडमिरल आर. हरिकुमार ने कहा कि यह भारतीय नौसेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी करेगा। 

क्षमता बढ़ेगी

Drishti 10 Starliner ड्रोन अत्याधुनिक UAV तकनीक युद्ध-सिद्ध और स्वदेशी एडवांस ऐरियल तकनीक से लैस है। यह ड्रोन अडानी डिफेंस ने बनाया है।

तकनीक से लैस

कंपनी की मानें तो इस मानव रहित ड्रोन की पेलोड क्षमता 450 किलोग्राम है।  इसे NATO का STANAG 4671 सर्टिफिकेशन भी मिला है।

पेलोड क्षमता 

ये UAV 36 घंटे तक लगातार उड़ान भरने में सक्षम है। साथ ही ये हर तरह के मौसम में काम कर सकता है।

हर मौसम में उड़ान

कंपनी ने कहा है कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए UAV हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा।

उड़ान भरेगा

बता दें, अडाणी डिफेंस और एयरोस्पेस ने भारतीय सेना के लिए कई अत्याधुनिक हथियार और उपकरण तैयार किए हैं।

अत्याधुनिक उपकरण

ड्रोन के उभरते खतरे को देखते हुए कंपनी डिफेंस और सिविल दोनों क्षेत्रों के लिए काउंटर ड्रोन सिस्टम डेवलप कर रही है।

काउंटर ड्रोन सिस्टम डेवलप होगा