नवरात्र में इन 7 वास्तु टिप्स से बदलें अपनी किस्मतनवरात्र में इन 7 वास्तु टिप्स से बदलें अपनी किस्मतAshutosh Ojhaवास्तु उपाय नवरात्र आज यानी 3 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। इन नवरात्र में कुछ आसान वास्तु उपाय कर घर में खुशहाली ला सकते हैं। आइए जानते हैं.साफ-सफाई करेंज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्र आरंभ होने से पूर्व अपने घर की साफ-सफाई जरूर कर लें।मां लक्ष्मी के चरण चिन्हघर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण चिह्न लगाएं। ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है। अखंड ज्योतिचैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।आम के पत्तों की मालानवरात्र के पहले दिन घर के मुख्य गेट पर आम या अशोक के पत्तों की माला बनाकर बांधें। ऐसा करने से घर से निगेटिव एनर्जी दूर होती है। जल से भरा बर्तन रखें ऑफिस या कार्यस्थल के मुख्य गेट पर एक बर्तन में जल भरकर रखें। इस जल में लाल और पीले फूल डालें। यह आपके करियर में सक्सेस दिलाएगा।मुख्य द्वार पर ॐ का चिन्हघर के मुख्य द्वार पर पूर्व या उत्तर दिशा में ॐ का चिन्ह लगाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का संचार होगा।दीपक लगाएंवास्तु शास्त्र के अनुसार देवी के समक्ष घी का दीपक दाहिनी ओर और तिल के तेल का दीपक बायीं ओर लगाएं।