नवरात्रि में खरीदें 9 लकी वस्तुएं, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति खरीद कर घर लाने से मां आपके आपके कार्यों में सफलता दिलाती है।

दुर्ग मूर्ति

दुर्ग मूर्ति

शारदीय नवरात्रि में आप अपने घर में मां दुर्गा के पद चिह्न ला सकते हैं, ऐसा करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।

मां दुर्गा के पद चिह्न

मां दुर्गा के पद चिह्न

यदि आप अपने घर में मां भगवती के बीसा यंत्र घर में लाते हैं, तो घर में मां सरस्वती और मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही बंद किस्मत को खोल देता है।

भगवती बीसा यंत्र

नवरात्रि की शुरुआत में घर में कलश ला सकते हैं। कलश मिट्टी, पीतल, सोना या चांदी किसी भी तरह का ला सकते हैं।

कलश

कलश

नवरात्रि में माता रानी का ध्वज लाकर अपने घर की छत पर लगाने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ध्वज

ध्वज

शारदीय नवरात्रि के दौरान लाल चंदन की माला खरीदकर घर लाने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है।

लाल चंदन की माला

मान्यता है कि नवरात्रि में चुनरी या साड़ी खरीद कर माता रानी को चढ़ाने से माता रानी प्रसन्न होती है। इसके साथ ही उनका आशीर्वाद मिलता है।

चुनरी या साड़ी

चुनरी या साड़ी

कहते हैं मां दुर्गा के अस्त्रों में त्रिशूल सबसे प्रमुख हैं इसके साथ ही यह भगवान शिव का भी प्रिय हैं। तो नवरात्रि में त्रिशूल खरीद कर घर लाने से मातारानी की कृपा प्राप्त होती है।

त्रिशूल

त्रिशूल

Navratri 2023 during Buy 9 auspicious items you will get blessings of Maa Durga hindi