कैसा लगा Nargis Fakhri का ये रॉयल लुक?

Ishika Jain

नरगिस फाखरी का ट्रेडिशनल लुक वायरल हो गया है। एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर सोशल मीडिया हिला दिया है।

एक्ट्रेस का लुक

गोल्डन हैवी रॉयल साड़ी के साथ नरगिस ने एक क्रॉप जैकेट कैरी की है जो बेहद स्टाइलिश लग रही है।

क्रॉप जैकेट

नरगिस फाखरी ने हैवी खूबसूरत कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ अपना लुक कम्पलीट किया।

एक्सेसरीज़

अपनी ये हसीन तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'अच्छी मुद्रा की प्रैक्टिस करें, चाहे खड़े हों या बैठे हों क्योंकि ये सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है, यह अछि हेल्थ के लिए भी है।'

कैप्शन

एक फैन ने एक्ट्रेस को जवान देते हुए लिखा है- 'सब हक्के बक्के रह गए, मुंह खुला रह गया। बॉलीवुड की ओरिजिनल डॉल।'

फैन ने की तारीफ

उनका ये अंदाज देखकर एक यूजर ने मजाक में लिखा है, 'महारानी नरगिस की जय हो।

यूजर का कमेंट