टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 से अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड केवल पांच गेंदबाजों के नाम दर्ज है। इसमें पहले स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आते हैं।
मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 1992 से 2010 के बीच कुल 133 टेस्ट मुकाबले खेले। इस बीच उनको 230 पारियों में 22.72 की औसत से 800 सफलता हाथ लगी है।
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है। वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 145 मैच खेलते हुए 273 पारियों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए हैं।
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है। एंडरसन ने 183 मैच खेलते हुए 341 पारियों में 690 सफलता प्राप्त की है।
चौथे स्थान पर भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं। कुंबले को 132 टेस्ट की 236 पारियों में 29.65 की औसत से 619 सफलता हाथ लगी है।
पांचवें स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है। ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 167 मैच खेलते हुए 309 पारियों में 604 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।