ये 7 संकेत बताते हैं हो सकता है हार्ट अटैक

Deepti Sharma

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 63 की उम्र में हालत बिगड़ने पर जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत 

कोरोनरी आर्टरी ब्लड को दिल तक ले जाती हैं। कोरोनरी आर्टरी में जब कोई समस्या होती है, तो हार्ट तक ब्लड जाने में परेशानी होने लगती है, इसकी वजह से अटैक आता है।

क्यों होता है हार्ट अटैक

जब दिल तक ठीक से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है, तो हाथों में कमजोरी होने लगती है और पैर में सुन्नता महसूस होती है।

कमजोरी महसूस करना

कई बार जो शब्द बोलना चाहते हैं, वह बोल नहीं पाते हैं। वे शब्द साफ या धीमी आवाज में निकल नहीं पाते हैं। कभी-कभी बोलने में भी खुद को असमर्थ पाते हैं। 

साफ न बोल पाना  

क्रोनिक माइग्रेन स्ट्रोक होने के खतरे को बढ़ा देते हैं। आप अचानक असहनीय सिरदर्द महसूस करते हैं, तो तुरंत कार्डियोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए।

लगातार सिरदर्द रहना 

लगभग 30 Sec के लिए हिचकी आती है, तो यह नॉर्मल समस्या है। अगर लगातार हिचकी आ रही हैं और सभी नुस्खे करने के बाद भी वह सही नहीं हो रही है, तो ये अटैक का संकेत हो सकता है।

हिचकी आना 

हार्ट अटैक की कंडीशन बनने पर दिल ब्लड को उस तरह पम्प नहीं कर पाता है, जैसा उसे करना चाहिए। फिर बीपी कम होता है और मरीज को ऐसा लगता है कि शरीर घूम रहा है।

चक्कर आना

सीने में प्रेशर बनने पर इसका असर गले और जबड़ों में दर्द के रूप में दिखता है। ऐसा महसूस होने पर जल्दी से डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

गले और जबड़े में दर्द