Sameer Saini
इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लाने के बाद अब मुकेश अंबानी BharatGPT के साथ AI की दुनिया में क्रांति लाने जा रहे हैं।
इस AI मॉडल का नाम हनुमान होगा जो मार्च में लॉन्च हो सकता है। आइये इसकी खासियतें जानते हैं।
OpenAI के ChatGPT की तरह मुकेश अंबानी का 'हनुमान' टेक्स्ट-टू-टेक्सट, टेक्स्ट-टू-स्पीच, टेक्स्ट-टू-वीडियो में कॉन्टेंट को कन्वर्ट कर सकता है।
BharatGPT के जरिए आप हेल्थ केयर, गवर्नेंस, फाइनेंसियल सर्विसेज और एजुकेशन की जानकारी सीधे एक क्लिक पर प्राप्त कर पाएंगे।
साथ ही BharatGPT से आप कोडिंग का काम भी करवा सकेंगे।